तूफान मेल न्यूज़, रिवालसर
कलखर रोड़ त्रांबी खड्ड के पास सड़क हादसे में एक 37 वर्षीय कार चालक की दर्दनाक मौत हुयी है। मृतक की पहचान संजू पुत्र रामानंद गांव चौकी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुयी है। मिली जानकारी के अनुसार कर सवार अकेला ही गाड़ी में था और कलखर की और जा रहा था। मोड़ के पास कार अनियतंत्रित होकर करीब ६० मीटर की खाई में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए रिवालसर नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक अपने पिछे अपनी पत्नी सहित तीन बेटियों का हंसता खेलते परिवार को अकेला छोड़ चला गया। घटना की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। स्थानीय प्रशासन ने फोरी राहत के तौर पर शोक संपत परिवार को 25 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान कर दी है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। तथा शव को अपने कब्जे में ले कर उसे पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कालेज नेरचौक भेज दिया है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी अमित यादव ने की है।