Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कुल्लू से मंडी जा रही निजी बस में छोड़ी नवजात बच्ची
तूफान मेल न्यूज़ ,भुंतर
देव भूमि कुल्लू में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार होने की घटना सामने आई है । कुल्लू से मंडी जा रही निजी बस में नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई है । जानकारी के अनुसार मंडी जा रही निजी बस में कोई नवजात बच्ची को छोड़ गया। बजौरा के पास जब बस में बच्ची के बारे में पता चला तो ड्राइवर ने बस को बापिस भुंतर लाया और थाना भुंतर में इसकी सूचना दी । पुलिस टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया और उसे अस्पताल में उपचार के लिए ले गए । जानकारी के अनुसार बच्ची नए कंबल में लपेटी हुई थी । अनुमान लगाया जा रहा है की यह बच्ची एक -दो दिन की है । जाहिर सी बात है यह कोई सामान नहीं की किसी से भूल से बस में रह गया । नवजात बच्ची किसकी है और इस बस में कैसे आई इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। वहीं एसपी कुल्लू शाक्षी वर्मा ने बताया की निजी बस में एक नवजात बच्ची मिली है उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया है । पुलिस छानबीन में जुट गई है ।
बस में छोड़ी नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए कई दम्पति तैयार, लेकिन अभी बच्ची के स्वस्थ होने का इंतजार
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। देवभूमि में वेशक एक मां की ममता शर्मसार हुई हो लेकिन ऐसी कई अन्य माताएं भी है जिनका यह समाचार पढ़ कर दिल पसीज उठा है। लिहाजा कई दम्पति अब नवजात बच्ची को अपने दिल का टुकड़ा बनाने को तैयार है।
बस के अंदर मिली नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए कई दम्पत्ति तैयार है लेकिन अभी बच्ची के स्वस्थ होने का इंतजार है। तूफान मेल न्यूज को कई दम्पति के फोन आए जिन्होंने बच्ची को गोद लेने की बात कही है। गौर रहे कि पिछले कल सोमवार को
देव भूमि कुल्लू में मां की ममता शर्मसार होने की घटना सामने आई है । कुल्लू से मंडी जा रही निजी बस में नवजात बच्ची मिली। मंडी जा रही निजी बस में कोई नवजात बच्ची को छोड़ गया। बजौरा के पास जब बस में बच्ची के बारे में पता चला तो ड्राइवर ने बस को बापिस भुंतर लाया और थाना भुंतर में इसकी सूचना दी । पुलिस टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया और उसे अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया। जानकारी के अनुसार बच्ची नए कंबल में लपेटी हुई थी। नवजात बच्ची किसकी है और इस बस में कैसे आई इसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है। वहीं एसपी कुल्लू शाक्षी वर्मा ने बताया की निजी बस में एक नवजात बच्ची मिली है उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
बच्ची का बजन व तापमान कम:सीएमओ
सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने बताया कि पुलिस ने एक बच्ची कुल्लू अस्पताल लाई है। बच्ची का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बच्ची करीब छह-सात दिन की है। बच्ची की नाभी जाने से पता चल रहा है कि वह छह-सात दिन की है। सीएमओ ने बताया कि बच्ची का बजन कम है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्री मैच्योर डीलीवरी है। उन्होंने कहा कि बच्ची का तापमाम भी कम है उसे मशीन में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
बच्ची को छूटी होने के बाद ही हो सकती है गोद लेने की प्रक्रिया
बच्ची अस्पताल में उपचाराधीन है। बच्ची जैसे ही स्वस्थ होगी तो उसे वेलफेयर विभाग को सौंपा जाएगा। इसके बाद ही सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद बच्ची को गोद लिया जा सकता है।