कुल्लू जिला सड़क परिवहन एवं जनहित विकास समिति ने भुटि कालोनी में मनाई प्रार्थी जयन्ती

Spread the love

तूफान मेल न्यूज़ कुल्लू।
कुल्लू ज़िला जनहित एवं सड़क परिवहन समिति ने पूर्व मंत्री ठाकुर
सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में भुटिट कालोनी सत्य प्रेम भवन में प्रदेश के प्रथम संस्कृति मन्त्री शेरे कुल्लू लाल चन्द प्रार्थी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर ठाकुर सत्य प्रकाश ने प्रार्थी जी की दूरदर्शिता और बहुआयामी प्रतिभा को याद करते हुए कहा कि प्रार्थी जी ने हिमाचल प्रदेश में विकास के कई नये आयाम स्थापित किए हैं जिन पर हमें गर्व है और आज हमें उनके नक्शे कदम पर चलने की जरूरत है द्य कुल्लू ज़िला के लिए उनके द्वारा स्थापित संस्कृति एवं कला क्षेत्र का ठिकाना कलाकेन्द्रए बड़ा अस्पतालए कॉलेज जैसी निशानी को घाटीके लोग अभी भी बखूवी याद करते हैं । इस मौका पर सभी उपस्थित गणमान्यों ने प्रार्थी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर प्रेमलता ठाकुरए रेशमा वर्मा, वलदेव ठाकुर,धनी राम, दुर्गादास, तरसेम सिह, रोहित ठाकुर, मोहर सिंह, आत्मा राम, कलावती, निर्मला देवी, इंदिरा देवी, और रमेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!