तूफान मेल न्यूज कुल्लू। कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र के पास पलटी कार में घायल राहगीर नेरचौक रैफर कर दिया है। जबकि दूसरे घायल चालक की स्तिथि स्थिर है।वहीं पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। गौर रहे कि ढालपुर में शनिवार को एक गाड़ी पलट कर क्रिकेट मैदान पहुंची थी इस दौरान एक राहगीर भी गाड़ी की चपेट में आया और दो लोग इस घटना में घायल हो थे। इस वाहन में चार युवक सवार थे और ढालपुर से माहौल की तरफ जा रहे थे।
राहगीर की पहचान दीपक वर्मा जच्छनी मणिकर्ण घाटी के रूप में हुई है जिसे अब कुल्लू अस्पताल से नेरचौक के लिए रैफर कर दिया है। वाहन यशवंत सिंह चला रहा था जो कुल्लू अस्पताल में ही भर्ती है।
ढालपुर मैदान में इस दौरान छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे जिन्होंने भागकर जान बचाई थी। जिस कारण बड़ी घटना घटने से बच गई है।
ढालपुर में पलटी कार का घायल राहगीर नेरचौक रैफर
