तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर बीती रात को पतलीकूहल पुलिस ने हरियाणा के व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पतलीकूहल थाना की पुलिस टीम ने बीती शनिवार की रात को 16 मील के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली और व्यक्ति के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 34 वर्षीय सतविंदर सिंह @ गोलू निवासी समाना जिला पटियाला हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस थाना पतलीकूहल में व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगामी जांच जारी है।
चिट्टे के साथ धरा पंजाब का व्यक्ति
