एन एच कार्यलय में किया रोष प्रदर्शन ,अधिकारी नदारद
एसडीएम के माध्यम से नितिन गडकरी ,एनएच ,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
15 दिनों में सड़क बंजार से घ्यागी सड़क 12 किलोमीटर की हालत नही सुधरी तो होगा चक्का जाम
तूफान मेल न्यूज ,बंजार।

एनएच 305 बंजार से घ्यागी तक सड़क की खस्ता हालत को लेकर व्यपार मंडल बंजार ,जेवीटीडीए ,ग्राम पंचायत तांदी ,खाडागाड़ , टैक्सी ऑपरेटर्स,ट्रक यूनियन ने एनएच 305 के खिलाफ सयुंक्त धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 जोकि ओट से लेकर लुहरी तक है। इसके मध्य में बंजार विधानसभा क्षेत्र भी पड़ता है। बंजार नगर पंचायत से लेकर गांव घियागी तक लगभग 12 किलोमीटर की सड़क है उसकी खस्ता हालत को लेकर बंजार क्षेत्र से जुड़े व्यापार मंडल बंजार के सदस्य, जीभी वैली टूरिज्म डवेलपमेन्ट के सदस्य ,ग्राम पंचायत खाडागाढ़ के सदस्य, ग्राम पंचायत तांदी के सदस्य, सहित टैक्सी ऑपरेटर्स बहुत अधिक परेशान है। बंजार नगर के मध्य से गुजरने वाली सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि दिनभर व्यापारियों को कीचड़ धूल मिट्टी से परेशान होना पड़ता है ,वहीं बंजार से गांव घ्यागी की ओर जाने वाले वाहन चालको, निजी वाहन चालको, दुपहिया वाहन चालको को भी गड्ढों से भरी सड़क पर होकर गुजरना पड़ता है जो कि हमेशा हादसों को अंदेशा देता रहता है । इस सड़क की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारा जाए अन्यथा उपरोक्त सभी सभी पंचायतों ,व्यापार मंडल ,होटलियर्स को एनएच 305 विभाग के खिलाफ ठोस कदम उठाना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 15 दिनों में बंजार से घ्यागी सड़क 12 किलोमीटर की हालत नही सुधरी तो चक्का जाम होगा।