Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कहा, प्रदेश में शुरु हो चुका है व्यवस्था परिवर्तन
तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्य एवं नगर परिषद मनाली के पार्षद नवीन तनवर ने कहा कि
मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते हैं। वह आज पतलीकूहल मेले में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने स्वयं मेले में आना था लेकिन विधानसभा सत्र के चलते नहीं आ सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुखविंदर सुक्खू के मुख्यमंत्री बनते ही व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। मनाली को 325 करोड़ की सीवरेज व पेयजल योजना को स्वीकृति देने के साथ साथ कार्निवाल के दौरान 100 करोड़ की घोषणा से व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि साफ सुथरी कार्यप्रणाली के चलते भाजपा के लोग भी मुख्यमंत्री के कायल हो रहे हैं। दुर्गाष्टमी मेले में पहुंचते ही उन्होंने देवी मां दुर्गा के दरबार मे माथा टेक कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। आशिया क्लब के प्रधान संजय अंगरूप और मेला कमेटी की अध्यक्ष हलाण 2 की प्रधान सीमा देवी ने मुख्यातिथि का सम्मान टोपी और शॉल भेंट कर किया गया । मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या लोकगायक कुमार सनी, जोगिंदर तूफान, ट्विंकल और नरेश कुल्वी के नाम रही । ट्विंकल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत माता शेरा वाली भजन से की । उनके द्वारा गाए गए गीत बुधुआ मामा , दर्दे दिल दर्दे जिगर , एज ए म्हारी मनाली गीतों पर दर्शक देर शाम तक झूमते रहे ।