स्कूल प्रबंधन समिति ने किया प्रधान का स्वागत
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
नाहन: नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जामली में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षा अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के रूप में स्कूल के पुराने छात्र बाबूराम पंवार ने स्कूल को निजी कोष से ₹100000 की राशि दान की है। स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वर्ण लता व एसएमसी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अलावा स्कूल के शारीरिक शिक्षक जंगवीर ठाकुर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में राजकीय उच्च विद्यालय जामली के पुराने छात्र बाबूराम पवार ने स्कूल प्रबंधन समिति को ₹100000 की राशि दान की है जिससे स्कूल के विकास के कार्य व स्कूल विद्यार्थियों के उपयोग में इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वर्ण लता ने बताया कि बाबूराम पवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से वर्ष 1968 में आरंभ की थी 1976 में आठवीं की परीक्षा उन्होंने जामली स्कूल से ही उतीर्ण की। डीआर पवार मारुति सुजुकी कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उधर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह, स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वर्णलता व स्कूल के शारीरिक शिक्षक जंगबीर ठाकुर ने बताया कि स्कूल के शिक्षा अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत बीआर पंवार ने स्कूल को जो ₹100000 का अनुदान दिया है स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल प्रबंधन उनका इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में स्कूल के अन्य छात्रों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है
जामली स्कूल के पुराने छात्र बाबूराम पवार ने स्कूल को दी ₹100000 की राशि
