तूफान मेल न्यूज कुल्लू। वन माफिया पर वन विभाग ने शिकंजा कसते हुए उनके होश पाखता किए हैं। वन विभाग की टीम ने रात को दविश देकर वन काटुओं को मौके पर ही धर दबोचा। यह मामला जिला कुल्लू की खराहल घाटी का है। जानकारी के अनुसार खराहल क्षेत्र की बोडसू वन बीट में देवदार का पेड़ काटा जा रहा था और वन विभाग की टीम रात को ही मौके पर पहुंची।
वन विभाग की टीम ने 3 लोगों को दबोचकर पुलिस के हवाले किया है और टीम ने 19 देवदार के स्लीपर भी मौके परबरामद किए हैं इसके अलावा लकड़ी काटने के औजार भी जब्त किए हैं।
रात के अंधेरे में काट रहे थे देवदार का पेड़,वन विभाग की टीम ने मौके पर दबोचा
