Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक सभा की मासिक बैठक प्रधान रतन लाल शर्मा की अध्यक्षता में पालिका क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। संचालन महासचिव मस्तराम वर्मा ने किया व सभी सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में सबसे पहले दिवंगत आत्माओं
की शांति के लिए प्रार्थना की और दो दो मिनट का मौन रखा। इनमें स्वर्गीय सुदर्शन शर्मा, कौशल्या भारद्वाज व कंवर रूप सिंह सरकाघाट की उत्कृष्ट सेवाओं को याद किया गया। इस बैठक में 2016 के बाद सेवानिवृत्त
कर्मचारियों को देनदारियों की अदायगी के लिए सरकार से आग्रह किया गया। यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया कि लम्बित पड़ी महंगाई भत्ते की किश्त व लम्बित चिकित्सा बिलों का शीघ्र भुगतान किया जाए। बैठक में नगर
परिषद से अनुरोध किया गया कि राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेला सम्पन्न होने के पश्चात मेला स्थल की शीघ्र सफाई करवाने की मांग की। बैठक में प्रशासन से निवेदन किया गया कॉलेज चैक से लेकर चंपा पार्क तक क्रॉसिंग चिन्ह लगाए
जाएं व पुलिस व्यवस्था की जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो। जिले में बढ़ रही नशे की समस्या को लेकर भी सदन में गहरी चिंता व्यक्त की गई। जिला प्रशासन व पुलिस की भूमिका की सराहना की गई। वहीं समाज के सभी वर्गों से कड़ी सतर्कता बरतने की भी अपील की गई ताकि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाया जा सके। सभा ने रौड़ा सैक्टर में पानी की कमीं व बिजली के उचित प्रबंधन की भी अपील की। इस बैठक में महासचिव मस्तराम वर्मा, सरंक्षक ओपी गर्ग, राजपाल सरीन, रोशन लाल चैहान, श्याम सिंह, प्रेमलाल चैहान, बाबूराम शर्मा, सुरेश नड्डा, डॉ. बीएन शर्मा, कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा, सुखराम चैधरी, श्याम
सिंह ठाकुर, राजेंद्र चन्देल वासु, कुलदीप सिंह, जगदीश कौंडल, ई. अश्विनी सुहिल, गंगा राम शर्मा, अब्दुल मजीद, रच्छपाल सिंह, सुशील पुण्डीर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का शिष्टमंडल नवनियुक्त उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक से 31 मार्च को भेंट करेगा व उनसे निकट भविष्य में विभागीयअधिकारियों से होने वाली बैठक के विषय में अवगत करवाएगा।