Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 मार्च की शाम से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने के आसार जताए हैं। 31 मार्च तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 मार्च को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 29 मार्च से हिमाचल में बर्फबारी, बारिश, तूफान और ओलावृष्टि को लेकर यैलो अलर्ट है।
सोमवार को समूचे हिमाचल में मौसम साफ़ बना रहा। राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली। मौसम साफ बना रहने से हिमाचल के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
लाहुल-स्पीति रहा सबसे ज्यादा ठंडा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5, कुकुमसेरी में माइनस 1.1, कल्पा में 0.2, मनाली में 2.2, शिमला में 6.0 और धर्मशाला में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
ऊना से ज्यादा गर्म रहा हमीरपुर
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 29.8, ऊना में 28.8, बिलासपुर में 27.0, कांगड़ा में 25.7, मंडी में 25.6, भुंतर व सुंदरनगर में 25.1, चंबा में 24.5, नाहन में 23.8, सोलन में 23.4, धर्मशाला में 22.0, शिमला में 17.7, मनाली में 17.0, कल्पा में 14.6 और केलांग में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।