- हमीरपुर के भोरंज के रहने वाले हैं नए कृषि उपनिदेशक वीके सोनी
तूफान मेल न्यूज बिलासपुर।
बिलासपुर कृषि विभाग में उपनिदेशक पद पर हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले
डा. विनय कुमार सोनी ने ज्वाइन किया है। किसानों का मर्म और पीड़ा समझने
वाले नए डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर विनय कुमार सोनी का मानना है कि
सरकार की योजनाएं यदि अक्षरस किसानों तक पहंुचे तो उनकी आर्थिकी में
गुणात्मक सुधार लाया जा सकता है। किसान यदि समृद्ध होंगे तो प्रदेश और
देश स्वत ही प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। भोरंज में हेमराज सोनी
और नेत्रो देवी के घर जन्मे विनय कुमार सोनी की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय
भरेड़ी स्कूल मे हुई इसके बार बीएससी और एमएससी पालमपुर एग्रीकल्चर
यूनिवर्सिटी से की। ईमानदारी से मेहनत करने वाले सोनी वर्ष 1988 में कृषि
प्रसार अधिकारी के रूप में इस विभाग में आए। इन्होंने कांगड़ा और हमीरपुर
में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। बिलासपुर में नई चुनौतियों का सामना करने
के लिए सक्षम विनय कुमार सोनी का कहना है कि जिले का जलवायु हमीरपुर से
मेल खाता है, लिहाजा वे यहां के वातावरण और किसानों को पेश आने वाली
समस्याओं से भलि भांति परिचित हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी रूप रेखा तय की
जाएगी कि जो फील्ड का स्टाफ है, वह ज्यादा से ज्यादा किसानों के बीच में
रहे। जबकि मुख्यालय के स्टाफ को कम से कम दो दिन ब्लाॅक स्तर पर डयूटी
देना अनिवार्य किया जाएगा ताकि वहां से फीड बैक ली जा सके। इससे किसानों
को आने वाली दिक्कत परेशानियों से समय रहते दूर किया जाएगा। कृषि प्रसार
अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों के मध्य रहकर
उन्हें सहयोग दें, इसकी व्यवस्था भी की जाएगी। बिलासपुर के नए डिप्टी
डायरेक्टर एग्रीकल्चर डा. विनय कुमार सोनी का कहना है कि दूर दराज
क्षेत्रों में जहां पर किसान सरकारी योजनाओं से वंचित रहते हैं, वहां पर
वे खुद जाने का प्रयास करेंगे ताकि किसानों को उनकी सेवाएं प्रत्यक्ष तौर
पर मिल सके। डा. विनय कुमार सोनी ने बताया कि अब डिजीटल इंडिया का जमाना
है तथा किसानों को समय-समय पर जागरूक भी किया जाता है। ऐसे में उन्हें
बीज, खाद और कृषि संबंधी उपकरण मुहैया करवाने के लिए विभाग प्राथमिकता के
तौर पर काम करेगा। उन्होंने जिला के समस्त कृषि विभाग के स्टाफ से
किसानों की समस्याओं के निवारण के लिए सहयोग की अपील की है। डा. सोनी ने
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री चंद्र कुमार तथा कृषि
सचिव डा. राकेश कंवर का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वे विभागीय और
सरकार की कसौटियों खरा उतरकर किसानों के उत्थान व विकास के लिए काम
करेंगे।
किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों में स्वयं
करेंगे दौरा: विनय कुमार सोनी
