मोनिका ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक मनिहारी गारमेंट्स की दुकान का किया गया उद्घाटन

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,सुंदरनगर। सुंदरनगर शहर के भोजपुर (सिनेमा चौक) के अंदर भोजपुर बाजार में आज मोनिका शर्मा ब्यूटी पार्लर एंड कॉस्मेटिक गारमेंट्स की दुकान का उद्घाटन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि रमेश चंद शर्मा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त ने ब्यूटी पार्लर एंड कॉस्मेटिक गारमेंट्स (कपड़े) की दुकान का उद्घाटन किया गया

ब्यूटी पार्लर एंड कॉस्मेटिक गारमेंट्स की संचालक मोनिका शर्मा ने बताया कि हमारी में महिला ब्यूटी पार्लर में थ्रेडिंग, फैसियल, ब्लीच, मेनीक्योर, पेडीक्योर, बक्सिंग ,हेयर कटिंग , मेहंदी की सुविधा हमारे पार्लर में सस्ते दामों पर उपलब्ध है. इसके अलावा बच्चों एवं लड़कियों के रेडीमेड कपड़े, विवाह के कपड़े, कुर्ता ,लड़कियों के टॉप, जेंट्स जींस, पैंट एवं कॉस्मेटिक (मनिहारी) श्रृंगार का सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध है. हमारी दुकान में सुबह 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 7:00 P.M बजे तक ग्राहक को सेवाएं दी जाएगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश चंद शर्मा, अविनाश शर्मा, विनीत शर्मा प्रियंका शर्मा पीहू, मोनिका शर्मा, तृप्ता देवी ,

राजगोपाल शर्मा, सावित्री देवी ,इंदिरा देवी ,लेखराज शर्मा, मीना शर्मा, गौरव कुमार ,राकेश शर्मा, विजय कुमार, मान सिंह ठाकुर, ममता ठाकुर ,लक्षिका शर्मा, सुरेश कुमार , घनश्याम शर्मा, रेखा देवी, विशंभरा शर्मा, सुनीता देवी , करण ,शुभम शर्मा , गरिमा शर्मा, राहुल भारद्वाज, हरिदत्त वर्मा, सुनील कुमार, प्रिंस कुमार, देव ऋषि, अमन चौधरी, कीर्ति ठाकुर , ईशानी वर्मा, कपिल कुमार, सीताराम शर्मा , संजय सैनी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. महिला ब्यूटी पार्लर श्रृंगार एवं दुकान से भी सस्ते एवं उचित कपड़ों के लिए ग्राहक समस्त प्रदेश से हमारे संपर्क नंबर 86268-77800 पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!