Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज़ , कुल्लू। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय, कुल्लू द्वारा युवा संस्थानों के पदाधिकारियों को सक्षम बनाने हेतु जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला परिषद भवन में 24 मार्च 2023 से 28 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। जिसमे जिला कुल्लू के सभी खण्ड के युवा ने भाग लिया। इस शिविर का आज दूसरा दिन है। शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में horticulture विभाग से के. आर. कटोच जी ने राष्ट्रीय कृषि योजना तथा अन्य योजना की जानकारी दी। तत्पश्चात सोमेश जी जोकि जीएमडीआईसी कुल्लू से आए अधिकारी ने वालंटियर एंड यूथ इनिशिएटिव के तहत मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना , पीएम इंप्लॉयमेंट स्कीम, रूरल इंजीनियर बेस्ड प्रोग्राम्स, के बारे में जानकारी तथा अधिक जानकारी के लिए आप (mmsy.hp.gov.in) पर विजिट कर सकते है। इसके पश्चात कृषि विभाग से वर्षा गुप्ता जी ने प्राकृतिक खेती तथा पॉली हाउस के लिए विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न सबसिडी एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस बीच जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय,कुल्लू से वॉलीबॉल कोच बालमुकुद जी ने वॉली बॉल खेल से जुड़े अपने अनुभव सभी को बताया। तथा वॉली बॉल से जुड़ी ट्रेनिंग और खेल की बारीकियों को समझाया। युवाओं ने वॉली बॉल से जुड़े बहुत से सवाल पूछे।इसके उपरांत श्री प्रशांत जी जो आपदाप्रबंधन अधिकारी है जिन्होंने हमे आपदा से संबंधित जानकारियों से अवगत करवाया जिन्होंने हमें बताया कि जब आग लगे तो हमे कैसे अपनी और दूसरो की मदद करनी चाहिए और हमे भूकंप के बारे में भी जानकारी दी गई। आपदा के समय आपदा प्रबंधन किस प्रकार किया जा सकता है और उससे बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए उसकी पूर्ण जानकारी दी। इस शिविर मे जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू के कर्मचारी तथा मुख्यालय स्वयंसेवी व जिला के सभी विकास खंड के युवा स्वयं सेवी उपस्थित रहे।