Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
रामशिला मनाली हाईवे पर हटाए 14 अवैध कब्जे
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
कुल्लू जिला प्रशासन का अवैध निर्माण पर अभियान लगातार जारी है इसी कड़ी में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे नंबर तीन पर जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई करते हुए 14 मकानों को हटाया है जिला प्रशासन और राजस्व विभाग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में अवैध कब्जों को हटाने का काम तेज कर दिया गया है इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन की ओर से बजौरा से रामशिला तक फोरलेन किनारे मुआवजा मिलने के बाद भी अवैध रूप से खड़े किए गए मकानों को हटाया गया प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा आज हुई कार्यवाही में 14 मकानों पर प्रशासन का पीला पंजा चला है एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत फोरलेन किनारे अवैध तौर पर बनाए गए मकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा जा रहा है और मलबे को हटाया भी गया है आज की गई कार्रवाई में कई मकान ऐसे थे जिन्हें फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान मुआवजा मिल गया था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने फिर से वही मकान बना दिए हैं लिहाजा सड़क बनने के बाद भी मकानों में अवैध रूप से डटे हुए थे जिस पर कार्रवाई करते हुए आज अवैध निर्माण को तोड़ा गया है प्रशासन ने इन मकानों को हटाने के लिए विशेष मुहिम छेड़ी हुई है एसडीएम ने बताया कि कुछ मकान अभी तोड़ने बाकी रह गए हैं जिनका अभी अवैध होने का प्रमाण नहीं मिला है लिहाजा एक बार फिर से जमीनों की डिमार्केशन की जाएगी और उसके बाद अवैध तौर पर खड़े मकानों को वहां से हटाया जाएगा