तूफान मेल न्यूज, हरोली। मोहिन्द्र सिंह पुलिस थाना हरोली अपनी टीम के साथ गश्त पर रवाना थे तो गांव गोन्दपुर बुल्ला में रैन शेल्टर के पीछे एक व्यक्ति को कांपता हुआ पाया गया । जब पुलिस पार्टी उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने लगी तो वह घबरा गया जिसे शक के आधार पर चैक किया गया तो उसके पास से 6.45 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । आरोपी उपविंदर सिंह उर्फ बिक्की पुत्र श्री बलेदव सिंह निवासी भड़ियारा तह0 हरोली जिला ऊना का स्थाई निवासी है । उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
6.45 ग्राम हैरोईन/चिट्टे सहित हरोली का स्थानीय युवक गिरफ्तार
