यहां ईंटे दूसरी गाड़ियों में होती है लोड अनलोड
तूफान मेल न्यूज ,भुंतर। भुंतर – कुल्लू मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड़ मौहल नेचर पार्क के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं । इस स्थान पर रोड़ के साथ ईंटों के ट्रक लोड अन लोड होते है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । हालांकि यहां पहले भी सड़क हादसे हो चुके हैं कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।

कई वाइक वाले इस स्थान पर दुर्घटना का शिकार हुए हैं। दुर्घटना के खतरे को देखते हुएजनता ने प्रशासन से ट्रकों को यहां से हटाने की मांग उठाई है । जबकि भुंतर – कुल्लू (एमडीआर) मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड़ है और इसमें गाड़ियों की भारी आवाजाही रहती है । जिला मुख्यालय जाने वाले सरकारी व गैर सरकारी अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ आम जनता का आना जाना इस रोड़ से ही है । जाहिर सी बात है किसी को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए इमरजेंसी में एंबुलेंस की स्पीड चालक को बढ़ाना पड़ जाती है । तो ऐसे में रोड किनारे खड़े ट्रक उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। वहीं एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि मौहल में सड़क किनारे खड़े ट्रकों को वहां से हटवा दिया जाऐगा । ताकि चालकों व आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न झेलना पड़े ।