मन्दिरो में दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
नव संवत के अवसर पर अब चैत्र नवरात्रों का भी शुभारंभ हो गया। तो ऐसे में जिला कुल्लू में बुधवार को जिला के सभी मंदिरों में रौनक बनी रही और सुबह से ही श्रद्धालु अपने अपने आराध्य देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए मंदिरों में पहुंचते रहे। जिला कुल्लू के मुख्यालय शीतला माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते रहे और जिला में पूरे मंदिर नवरात्रि के लिए सज चुके हैं नवसंवत के अवसर पर भी देवी देवताओं ने भी श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इसके अलावा नवरात्रि के अवसर पर कई जगहों पर मेलो का भी आयोजन किया जा रहा है। वही बंजार घाटी में देवता स्वर्ग से वापस लौट आए और उन्होंने श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का भी आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं पर्यटन नगरी मनाली के हिडिंबा मंदिर में भी अब 9 दिनों तक हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में भी अब नवरात्रि के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। माता हिडिंबा के पुजारी राकेश शर्मा, देवता छमाहु के पुजारी धनेश गौतम का कहना है कि नव संवत्सर से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है और अब घर-घर जाकर पुरोहित नव संवत की महिमा का गुणगान करेंगे। इसके अलावा नवरात्रि भी अब शुरू हो गए हैं और देवियों की विशेष पूजा का प्रावधान भी नवरात्रों में कहा गया है। ऐसे में 9 दिनों तक जिला कुल्लू के मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मेले भी मनाए जाएंगे। कई मंदिरों में हवन यज्ञ के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाएगी और लोग भी मां दुर्गा की आराधना कर अपने-अपने कामनाओं को पूर्ण करते हैं।