तूफान मेल न्यूज, नालागढ़।
नालागढ़ कालेज के प्रचार्य पर वित्तिय मामलों में फेरफेरी के चलते निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रचार्य ने अपनी गाड़ी के चालक को ही डुप्लीकेट प्रोफेसर बनाकर उसे कॉलेज की परीक्षाओं और ओपन एजुकेशन की वार्षिक परीक्षाओं में ड्यूटी दिलाई।
बद्दी के एक अधिवक्ता ने इसकी रिकार्डिंग कर इसकी शिकायत सरकार को भेजी थी, जिसके तहत शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने तत्काल प्रभाव से प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। जांच प्रभावित न हो, इसके लिए उन्हें शिमला मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगाई है। शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसकी जांच की जाएगी।
शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने प्राचार्य डॉ. पवन सलारिया को आरकेएमवी कॉलेज शिमला में अटैच किया है।
नालागढ़ कालेज का प्राचार्य सस्पेंड वित्तिय मामलों में हेराफेरी
