Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सीएम द्वारा पारित बजट विकासोन्मुख एवं अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा
तूफान मेल न्यूज,भूतर
बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ चुके पूर्व वन मंत्री खीमी राम शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहां कि प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए हरित ऊर्जा पर कार्य करना मानव जीवन के लिए लाभकारी साबित होगा
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 17 मार्च को पेश किए गए 53,413 करोड़ के वार्षिक बजट की सराहना करते हुए कहा की उपरोक्त बजट विकासोन्मुख एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला साबित होगा वही इस बजट में पर्यावरण के महत्व को भी ध्यान में रखा गया है पूर्व मंत्री ने जिला कुल्लू मैं पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बजट में रखे गए 229 करोड़ के बजट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पर्यटन की दृष्टि से तेजी से उभर रहे बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अनेक उभरते एवं अनछुए ग्रामीण पर्यटन स्थलों को भी पर्यटन के मानचित्र पर उभरने का मौका मिलेगा इसके अतिरिक्त सौर ऊर्जा जल ऊर्जा वायु ऊर्जा को बढ़ावा देना इलेक्ट्रॉनिक वाहन चलाना ही हरित ऊर्जा कहलाता है तथा इस क्षेत्र में कम लागत से अधिक राजस्व एकत्रित किया जा सकता है मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में पारित बजट के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के उपाध्यक्ष टीसी महंत वीसीसी उपाध्यक्ष मोती राम पालसरा महासचिव डीएस ठाकुर महिंद्र शशि हेमराज शर्मा धनेश्वर डॉड जीतराम ठाकुर तेजस्वी ठाकुर जिला महासचिव तेजा ठाकुर उपाध्यक्ष राम कृष्ण चौहान सचिव अनमोल कुमार अंकुश शलाट नोक सिंह सेठी वेली राम सदस्य दलीप बिष्ट सीवी नेगी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जय हरी लाल देवी सिंह पाल महेश शर्मा बुद्धि सिंह जिला परिषद सदस्य मानसिंह थरवन पालसरा पूर्व पंचायत समिति बंजार की अध्यक्षा कृष्णा देवी प्रभा पालसरा टहल सिंह राणा राजेंद्र शर्मा सहित मंडल कांग्रेस कमेटी के प्रधानों तोर सिंह खूब राम डोला सिंह महंत जीवन बिष्ट राजेंद्र पाल चेतराम वीर यूका अध्यक्ष राकेश कूंजलाल राणा भोपाल ठाकुर टेक चंद डोगरा सोनू महिला अध्यक्ष पिंगला भंडारी ठेवा राम सरला देवी सेस राम नरोत्तम ठाकुर लीलाधर चौहान राजकुमार बुधराम प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल बंजार शहरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष छाया ठाकुर बंजार शहरी अध्यक्ष गुलशन कुमार उर्मिला नेगी ज्ञान सागर कमला ठाकुर विनीता कश्यप सहित कांग्रेस समर्थित सभी प्रधानों उप प्रधानों समिति सदस्यों पूर्व पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित विधानसभा क्षेत्र बंजार के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ महिला युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पारित विकासोन्मुख बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए इस बजट का समर्थन करते हुए कहा कि यह वजट सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला बजट है तथा इस बजट को ग्रीन बजट की संज्ञा देकर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री का उचित कदम है
प्रदेश में सौर ऊर्जा विधूत ऊर्जा पवन ऊर्जा को बढ़ावा देना इलेक्ट्रॉनिक बहनों के प्रचलन से दूषित होता जा रहे वातावरण को स्वच्छ रखने मैं सहायता मिलेगी उन्होंने कहा प्रदेश में 40 हजार नए पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन चुने हुए पंचायत या स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में इजाफा करना पैरा वर्करों सहित एसएमसी व आईटी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाना बेटियों को प्रॉपर्टी में अधिकार देने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन करना पहले चरण में प्रदेश की 2 लाख 31 हजार महिलाओं को प्रतिमाह 15 सौ की पेंशन देना किसानों व पशुपालकों के लिए 500 करोड़ की हिमगंगा योजना शुरू करना मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाना ई टैक्सी पर सभी वर्गों के लिए 50% उपदान का प्रावधान करना बेरोजगार युवाओं को 500 रूटों पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के परमिट दिलवाने 20 हजार करोड़ के निजी निवेश के साथ 90 हजार रोजगार उपलब्ध करवाना 20000 छात्राओं को
ईस्कूटी खरीदने पर 25000 देना 10000 छात्रों को टेबलेट देना युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में 30,000 नौकरियों का प्रावधान करना राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को 300 करोड़ का बजट जारी करना महिलाओं के लिए एकल नारी आवास योजना शुरू करना निवेशकों के लिए आओ और काम करो पॉलिसी लाना टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना तैयार करना युवाओं को सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए 40% अनुदान राशि का प्रावधान करना नए वित्त वर्ष से विधायक निधि और विधायक ऐच्छिक निधि में बढ़ोतरी करना अपने आप में सराहनीय कार्य है जिसके लिए प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बधाई का पात्र है जिन्होंने चुनाव में जो घोषणाएं जनता के लिए की थी उन्हें धरातल में उतारने के लिए इस बजट में उचित प्रावधान किया है