तूफान मेल न्यूज ,बद्दी। सोलन जिला के बद्दी में एक स्कूटी चोरी का मामला सामने आया। स्कूटी मालिक एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
स्कूटी मालिक महेंद्र कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव क्यारघाट छियाछी नालागढ़ का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है जो किराए के मकान में रहता है। स्कूटी नंबर एचपी 12 पी 1091 से कंपनी को रोज आता जाता था और स्कूटी वर्ष 2022 में ली थी। स्कूटी कमरे के आगे दुकानों के पास खड़ी कर दी थी लेकिन बाद में पाया कि स्कूटी गायब है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छानवीन जारी है।
प्राइवेट कर्मचारी की स्कूटी चोरी
