चोरी का सरगना जम्मू -कश्मीर के कठुआ से गिरफ्तार मंडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
तूफान मेल न्यूज ,मंडी।

Spread the love

जिला मंडी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चोर सरगना को मंडी पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से दबोच कर लाया है। मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कुन्नू के मोहड़धार गांव में एक रिहायशी मकान में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों के आभूषण चुराकर चोर फरार चल रहा था। बुधवार रात को ही उसे पधर थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर उसे जोगिंदरनगर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश जारी हुए हैं। आरोपी को पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपियों को उसी दिन लोगों के सहयोग से पुलिस ने दबोच लिया था जिनका पुलिस रिमांड चल रहा है। चोरी मामले में आभूषण और नकदी के साथ सरगना को फरार कराने में इन दोनों आरोपियों का ही हाथ रहा है। पुलिस द्वारा इनसे कड़ी पूछताछ करने के बाद ही संदिग्ध मामले में तीसरे आरोपी का खुलासा हुआ कि वह चोर गिरोह का सरगना है। उसे पकड़ने में दो दिन के भीतर ही पुलिस ने सफल कार्यवाही की है।जेएंडके के संदिग्ध ठिकानों में दबिश देने पर उसे कठुआ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ उर्फ टिंडा निवासी कठुआ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने करते हुए कहा है कि आरोपी का पुलिस रिमांड चल रहा है। रिकवरी को लेकर आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!