तूफान मेल न्यूज, सोलन।
हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोलन जिला के कसौली-परवाणू सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हुई है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
एक हुंडई कार एचपी12 एच- 6577 गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना कसौली थाना में सुबह करीब साढ़े 6 बजे पहुंची। एसएचओ अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया।
मृतकों में सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर, नालागढ़ जिला सोलन, शुभम निवासी नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
कसौली-परवाणू लिंक मार्ग पर कार हादसा 3 की दर्दनाक मौत
