तूफान मेल न्यूज ,सैंज।
शैंशर कोठी के ग्राम पंचायत देऊरीधार के शफाड़ी नामक गांव में 18-03-1965 को जन्मे मुख्य शिक्षक (CHT) प्रेम चंद 3l मार्च 2023 को अपने पद से सेवा निवृत होने जा रहे है जिन्होंने अपनी प्रथम नियुक्ति 21 फरवरी 1985 को रा० प्रा० पा० मझान वलटीयर अध्यापक के पद पर दी थी जो कि घर से 25 से 30 किलोमिटर दुर पैदल जाते थे उस समय बड़े परिवार होने के कारण इन्होंने मात्र 200 रुपये में इतनी दुर नौकरी की। अपनी ड्यूटी के प्रति जिमेदारी और शौक रखने पर वहां इतनी दूर पांच साल नौकरी की। फिर धिरे- धिरे मेहनत और लगन रंग लाई जो कि वर्ष 1998 को रेगुलर हुए। अपने 38 साल के कार्यकाल में यह जिन्ह- जिन्ह स्कूलों में रहे वहां अपनी छाप छोड़ गए ।अपने अफिस कार्य से लेकर बच्चों की पढाई तक इन्होंने कोई कसर नहीं छोडी। ऐसे स्वच्छ और नैक छवी वाले अध्यापको की हमे भविष्य में जरूरत रहेगी। हम तह दिल से इन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
शिक्षा की अलख जगाने बाले अध्यापक प्रेम चंद को तूफान मेल न्यूज की ओर से सेवानिवृत्त की हार्दिक शुभकामनाएं
