पंजाब के दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार एसआईयू टीम ने की कार्रवाई

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,सोलन। पंजाब के दो युवकों को एसआईयू टीम ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इंडीएण्डपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नालागढ़ से पंजैहरा मार्ग पर दत्तोवाल के पास 2 युवक मोटरसाइकिल पीबी 12 सी-1881 पर चिट्टा लेकर आ रहे थे। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दत्तोवाल के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवारों को रोका, जिनकी तलाशी लेने पर 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र बलदेव राज निवासी फतेहपुर बूंगा डाकघर गरदला तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब व अक्षय कुमार पुत्र सोडी राम निवासी पंड्यार डाकघर कोट मेहरा तहसील व थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!