तूफान मेल न्यूज ,बिलासपुर।
बिलासपुर के लुहणु क्रिकेट मैदान में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट
टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया। इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले
में शिमला ने ऊना को हराकर खिताब को अपने नाम किया। समापन अवसर पर डीसी
बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता
टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में
डीसी बिलासपुर ने कहा कि उन्हें भी क्रिकेट खेलने का बहुत शौक रहा है तथा
काफी क्रिकेट खेली भी है। इसके साथ ही बैडमिंटन में भी हाथ आजमाए हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बनना सौभाग्य की बात होती है।

खेल भावना खेलों से ही आती है तथा लंबे समय में यह भी यादें जहन में रहती हैं। उन्होंने कहा
कि अब इस खेल में अत्याधुनिक सुविधाएं हिमाचल के हर जिला में हैं। जो कि
इस खेल के उत्थान के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होेंने कहा कि हार जीत
मायने नहीं रखती है लेकिन जीत के प्रयास निरंतर रहने चाहिए, इसलिए मेहनत
निरंतर करते रहें। वहीं बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव विशाल जगोता ने पूरी
चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विजेता
शिमला टीम को एचपीसीए की ओर से एक लाख रूपए नकद तथा ट्राफी जबकि शिमला
क्रिकेट एसोशिएशन की ओर से 51 हजार रूपए नकद बतौर इनाम दिए गए। वहीं
उपविजेता ऊना की टीम को 75 हजार नकदी और ट्राफी बतौर इनाम दिए गए। विशाल
जगोता ने बताया कि फाइनल मुकाबले में शिमला ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण
का निर्णय लिया। उना ने 52 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 211 रन बनाए।
शिमला ने पहली पारी में 76.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 303 का स्कोर
खड़ा किया। दूसरी पारी में उना ने 56.3 ओवरों में 251 रन बनाए जबकि शिमला
ने 42.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इसी तरह शिमला ने पांच
विकेट से मैच जीत लिया। समापन समारोह में शिमला ओम प्रकाश शर्मा,
शैलेंद्र ठाकुर, अमित राणा, प्रदीप कुमार, दलीप कुमार, संजय रघु, आशुतोष,
आशीष कपिल, राजन शर्मा, विजय सोनी, जितेंद्र ठाकुर, सतीश ठाकुर, अनिरूद्ध
शर्मा, कर्ण चंदेल, मनीष, कमल महाजन, विक्रम ठाकुर व आर्यव्रत शर्मा
मौजूद थे।