तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जिला कुल्लू के दोगाधार में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है, जिसमें करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया ह
मिली जानकारी के अनुसार, मकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग कुल्लू को दी गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान को आग पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी। मकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से इस मकान के आसपास के अन्य मकानों को बचा लिया। करीब 40 लाख रुपए तक की संपत्ति को बचाया गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह घटना फायर स्टेशन से करीब 23 किलोमीटर दूर घटित हुई, जिस कारण दमकल टीम को भी मौके तक पहुंचने में वक्त लग गया है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका, लेकिन आसपास की संपत्ति को बचा लिया गया है
दमकल विभाग के अनुसार, इस घटना में धर्म चंद शर्मा पुत्र उर्वी धर शर्मा निवासी गांव दोगाधार को 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
कुल्लू के दोगाधार में अढाई मंजिला मकान जलकर राख
