बच्चों को खेलने के लिए नहीं जाना पड़ेगा 2 किलोमीटर कटराई
तूफान मेल न्यूज ,पतलीकूहल।
मंगलवार सुबह खंड विकास अधिकारी नगर ओशिन शर्मा और हलाण 2 और कटराई पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा पतलीकूहल खेल मैदान में पार्क हुए वाहनों को खेल मैदान से हटाया गया । पतलीकूहल में एकमात्र मैदान होने के कारण इस मैदान में बच्चों के लिए बास्केटबॉल रिंग स्थापित किए गये हैं। इस मैदान पर शाम को बच्चे बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करते थे, परंतु लोग दिन- रात इस मैदान में अपने वाहन बिना किसी रोक टोक के लगा रखते थे । जिस कारण बच्चों को खेलने के लिए 2 किलोमीटर दूर कटराईं स्कूल जाना पड़ता था । ग्राम पंचायत हलाण-2 द्वारा तत्परता से मैदान ख़ाली करवाने से लोग काफ़ी खुश दिखे। बास्केटबॉल टीम के सदस्य कैलाश, अविनाश, आरव, अरविंद राणा, राहुल, सौरव, साहिल विशांत ने स्थानीय पंचायतो व प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा और धन्यवाद किया ।
बॉक्स
“मुझे इस बारे में मीडिया के हवाले से और बास्केटबॉल टीम के सदस्यों से जानकारी मिली थी कि इस खेल मैदान में स्थानीय लोग अपने वाहन पार्क करते हैं । जिसे आज हलाण 2 और कटराई पंचायत के पदाधिकारियों व बॉस्केटबॉल टीम के सदस्यों की सहायता से पार्क किए वाहनों को हटाया गया ।”
ओशिन शर्मा खंड विकास अधिकारी नगर