तूफान मेल न्यूज,आनी। आनी जिला कुल्लू की उप तहसील निथर के गांव ढमाह के अनिल कुमार गणित विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। अनिल की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल नित्थर से हुई और दसवीं और जमा एक और जमा दो की पढ़ाई शहीद डोले राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर स्कूल से हुई। बीएससी, मैथमेटिक्स की डिग्री कॉलेज कुल्लू से प्राप्त की, तदुपरांत, हिमाचल प्रदेश आई आई।टी।मंडी से एम,एस,सी की। स्कूल और वर्तमान में पी एच।डी कर रहे है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता पदम् सिंह, माता तारा देवी व गुरुजनों को देते हैं। गौरतलब है कि गांव के युवा वर्ग उनसे काफी प्रेरित हुए हैं और गांव में खुशी की लहर है। आउटर सिराज के युवा शिक्षा में पूरे प्रदेश में सभी मुकामों को हासिल कर रहे है। अनिल।कुमार बचपन से ही शिक्षा में रुचि रही।है। अनिल।कुमार ने कहा की गांव के हर युवा को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए मंजिल मिल जाती है। समाजिक संघटनो ने युवा अनिल कुमार को बधाई दी है।
ढमाह गांव के अनिल कुमार गणित विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर बने गांव में खुशी की लहर
