तूफान मेल न्यूज,कुल्लू । कुल्लू पुलिस ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
दीपक कुमार उर्फ बाबू (36 वर्ष) निवासी गांव शेटएउगी डाकघर पलाहच तहसील बंजार जिला। कुल्लू का निवासी है को टनल के पास थलौट में गिरफ्तार किया गया है। बाबू दिनांक 03.09.2019 को एलडी जेएमएफसी बंजार द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
घोषित अपराधी दीपक उर्फ बाबू गिरफ्तार
