तूफान मेल न्यूज ,बिलासपुर। मौसम साफ होने के कारण इस पर्व का उत्साह खूब देखा गया। नगर के हर सेक्टर की हर गली में युवाओं की टोलियां मस्ती में सराबोर रहीं। डियारा सेक्टर में नौनिहाल आरूष और धान्या ने गमलों में लगाए गए पौधों के साथ होली खेलकर पर्यावरण संरक्षण और पानी बचाने का संदेश दिया। इन बच्चों ने अपनी-अपनी पिचकारी
में रंग भरकर गमलों में लगे पौधों को गीला किया।

बच्चों का यह खेल बहुत देर तक चलता रहा है। गाहे बगाहे अबोध बच्चों का यह कृत्य पर्यावरण संरक्षण और पानी बचाव का संदेश भी दे गया। इन बच्चों की माता नीलम और
अंकिता ने बताया कि हालांकि इन बच्चों को संस्कार दिए जाते हैं लेकिन कुछ बातें यह स्वत ही करते हैं। जिनमें मोबाईल से दूरी बनाए रखना, घर में सफाई रखना आदि शामिल है। उमंग और हर्ष का पर्व होली पुरे भारतवर्ष में धूमधाम सेे मनाई जाती है।
इस त्योहार की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इस त्योहार को न सिर्फ भारतीय
बल्कि पुरे विश्व के लोग इस रंगीन त्योहार का आनंद उठाते हैं। बिलासपुर
शहर में लोगों ने बुधवार को होली की धूम रही । बाइकों पर तेज गति से हो
हल्ला करते युवा दिन भर नगर के गलियों में दौड़ते देखे गए। सुबह से ही
लोगों ने होली खेलना शुरू कर दिया था। गलियों में महिलाओं ने खूब होली
खेली तथा इकठठे होकर पहाड़ी गिद्दे का आनंद उठाया। लोगों ने एक दूसरे को
होली लगाकर मुबारकबाद दी। बुधवार के दिन युवाओं के साथ-साथ बड़े बुढ़ों ने
भी रंगो के साथ खेलने का पुरा आनन्द उठाया। कईं जगहों पर युवाओं नेे डीजे
का आयोजन कर गानों पर झुमते हुए इस त्योहार को मनाया तो वहीं कईं खेल
प्रेमियों ने सुबह ही मैदान में जाके कुछ खेल खेलने के बाद इस पर्व को
आपस में मनाया। कालेज मैदान चल रहे क्रिकेट माॅर्निंग सेशन में इस
त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया गया। सेशन समाप्त होने के बाद सभी
खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा गले मिलकर होली की बधाई दी। इस
अवसर पर विकास टेस्सू, मनीश खान, शुभम, प्रमोद, जट्ट, रजत पटियाल, दिपेश,
कपिल, कृष्ण, विक्रांत, विशु, विशाल, रिहान, नवदीप, मन्नू, नन्नू, संजय,
दीपक हांडा, प्रवीण, रवि ठाकुर, अजय सोनी व विजय कुमार आदि ने खूब आनंद
उठाया। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर राहत की बात रही कि इस दिन कोई अप्रिय
घटना नही हुई।