तूफान मेल न्यूज ,पधर। हिमाचल प्रदेश अपनी अनूठी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। यहां हर कार्य व उत्सव देवता की अगुवाई में शुरू होते हैं। कुल्लू जिला के बंजार के मंगलौर,गुशाला,धौगी गांव में देवताओं के साथ होली खेली जाती है। वहीं रघुनाथ मंदिर कुल्लू में तो 40 दिन पहले से होली होती है। इसी कड़ी में
मंडी जिला के पधर क्षेत्र में होली पर्व की धूम शुरू हो गई है। हारघाटी के बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट पधर के समखेतर गांव में अपने देवलुओं, कारदारों और श्रद्धालुओं के साथ होली पर्व का आगाज किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देवता के रथ पर फूल बरसा कर होली पर्व की बधाई दी। वहीं एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाए। देवता के गुर राकेश कुमार, फुंगणी माता गुर देवी सिंह, नौणी माता गुर बुद्धि सिंह, बड़ा दुमच ओम प्रकाश, अच्छर सिंह सहित अन्य कारदारों ने ग्रामीणों को गुलाल लगाने बाद होली की बधाई देते हुए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
लोगों ने देवता के साथ खेली होली और लिया आशीर्वाद
