Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। मंगलवार को होली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। तो वही जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में भी होली उत्सव की खूब धूम रही। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार, भुंतर में रंगो के साथ युवाओं ने खूब धमाल मचाया। वही,

मनाली, पतली कुहल, भुंतर, मणिकर्ण और तीर्थन, बंजार में होली पर टोलियों में लोगों ने एक-दूसरे को खूब रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मनाईं। कुल्लू में ढालपुर, लोअर ढालपुर, सरवरी अखाड़ा सहित आसपास की सभी घाटियों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने देवी-देवताओं के मंदिर में होली के त्योहार पर प्राचीन परंपराओं का निर्वहन किया।
होली के अवसर पर स्थानीय लोगों ने दिनभर अपने आस पड़ोस, रिश्तेदारों व मित्रों के साथ उमंग व खुशियों का यह त्योहार धूमधाम से मनाया। हालांकि देश में होली का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। वहीं, कुल्लू जिले में हर साल एक दिन पहले मनाया जाता है। जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में होली के त्योहार पर शाम के समय फाग जलाई जाती है। स्थानीय निवासी गोपाल कृष्ण महंत, विजय, रामकुमार ने कहा कि कुल्लू जिला में सोमवार से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। जिसमें सभी लोग एक दूसरे के घर-घर जाकर होली मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन मंगलवार को पूर्णिमा के अवसर पर किया जाता है।
बाइट: गोपाल कृष्ण, महंत।
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि होली का त्योहार नई उमंग, नए उत्साह के मनाया जाता है। सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर, सभी तरह के मनमुटाव भुलाकर, एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं और स्थानीय मेले और त्योहार एक-दूसरे के जीवन में उत्साह और खुशियां लाते हैं।
बाइट: विजय डोगरा, युवक।
स्थानीय युवक विजय का कहना है कि हर साल वह होली के त्योहार का इंतजार करते हैं और रंगो के साथ आपसी भाईचारे की भावना के साथ त्योहार को मनाया जाता है।
बाइट: शिवांगी, युवती।
स्थानीय युवती शिवांगी ने बताया कि जिला कुल्लू में 2 दिन तक होली का त्योहार मनाया जाता है और इस साल भी दोस्तो के साथ मिलकर यह त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया हैं।