Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
रातभर चलता है भजन कीर्तन का दौर
छविंद्र शर्मा तूफान मेल न्यूज ,आनी। जिला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र आनी में लोग आज भी कई प्राचीन संस्कृति व परंपराओं को संजोये हुए है। इसी कड़ी में आनी खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटाला के गाँव बटाला में मनाये जाने बाले फाग मेले की परम्परा भी बहुत प्राचीन है। यहाँ के आराध्य देव ठाकुर मुरलीधर के सानिध्य में मनाये जाने वाले इस मेले का यहाँ के ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह उत्सव बटाला गांव में स्थित ठाकुर मुरलीधर के मंदिर में फाल्गुन मास में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

इस वर्ष यह उत्सव सोमवार को मनाया जायेगा। जिसमें सोमवार प्रातः ठाकुर मुरलीधर की पूजा अर्चना के बाद स्थानीय ग्रामीण कृष्ण के संग ब्रज सी होली खेलेंगे और सांयकाल में सनानादि के बाद मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा ठाकुर मुरलीधर की पूजा आरती की जायेगी और उसके बाद मंदिर में ढोलकी.हरमोनीयम चिमटा व कन्न्सी की मधुर तरंग के साथ भजन कीर्तन का दौर चलेगा. जिसमें भगवान श्री कृष्ण सहित भगवान ब्रह्मा.भगवान शिव व माता पार्वती तथा आदि गणेश सहित अन्य देवी देवताओं को समर्पित ब्रह्म भक्ति भजन गीत गाए जायेंगे. जिसमें कई भक्तगण भक्तिरस में सराबोर होकर नृत्य करेंगे। भजन कीर्तन का यह दौर प्रातः तक चलता रहेगा। इसी बीच रात्रि 12 बजे के बाद मंदिर प्रांगण में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर नाटी नृत्य होगा. जिसमें वाहर के घेरे में पुरुष और भीतर के घेरे में महिलाएं नाचती हैं।

नाटी की धूरी में सबसे आगे देवता के गूर व अन्य प्रमुख लोग नाचते हैं। नाटी का यह दौर प्रातः चार बजे तक चलता है। इसके बाद होलिका दहन की तैयारियां पूर्ण की जाती हैं। होलिका दहन के लिए 12 विशालकाय मशालें अग्नि से प्रज्वलित की जाती हैं और ठाकुर मुरलीधर के जयघोष के साथ विधिविधान से होलिका दहन किया जाता है प्रातः चार बजे 12 जलती मशालों के सुरक्षा घेरे में भगवान श्रीकृष्ण चांदी की पालकी में सवार होकर ढोलकी, चिमटा व शंखनाद की मधुर ध्वनि और देव वाद्य यंत्रों की धुन पर मंदिर प्रांगण में भक्तों को दर्शन के लिए वाहर निकलते हैं, और इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा ब्रह्म गीत के बीच ढाई फेर की परीक्रमा के बाद ठाकुर मुरलीधर अपने गर्भ गृह को लौट जाते हैं।

प्रातः कालीन पूजा आरती के बाद कारकुनों में प्रशाद वितरित किया जाता है और इस प्रकार फाग उत्सव समाप्त हो जाता है और दूरदराज से आए सेंकड़ों भक्त अपने अपने घरों को लौट जाते हैं।