तूफान मेल न्यूज ,मणिकर्ण। मणिकर्ण हुड़दंग मामले में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। पंजाबी हुड़दंगियों ने सिर्फ लोगों के घरों शीशे ही नहीं बल्कि मणिकर्ण बाजार में खड़े सभी वाहन भी तोड़ डाले।

जिसमें स्थानीय लोगों,पर्यटकों व टेक्सी चालकों के वाहन भी शामिल है। धीरे-धीरे अब मणिकर्ण की तस्वीर सामने आने लगी हैं। उधर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा अपने दल बल के साथ मणिकर्ण पहुंच गई है। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मणिकर्ण में इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और लोगों का कहना है कि पुलिस के आते ही बहुत सारे पर्यटक अपने मोटरसाइकिल लेकर मणिकर्ण से निकलना शुरू हो गए हैं।
