तूफान मेल न्यूज ,शिमला।
दो युवक पंजाब के रोपड़ में भाखड़ा नहर में डूब गए हैं और यह दोनों युवक हिमाचल के बताए जा रहे हैं। दोनों युवक रविवार को नहर में बह गए। फिलहाल, दोनों की तलाश की जा रही है और दोपहर तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया था।

पुलिस और रेस्क्यू टीमें तलाश में लगी हुई हैं। शिमला के रोहड़ू के रहने वाले दोनों युवक खरड़ में नौकरी करते थे। दोनों युवकों का एक दोस्त उनके पास खरड़ आया था। इस दौरान सभी घूमने रोपड़ की तरफ निकले। तीनों युवक दो बाइकों पर सवार होकर गए थे। इस दौरान वह रूपनगर के रंगिलपुर के पास नहर किनारे चले गए। एक नहर किनारे फोटो ले रहा था, जबकि दूसरा हाथ धो रहा था इस दौरान एक युवक नहर में गिर गया।
जब दूसरे युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी उसके साथ बह गया। डूबे हुए युवको की पहचान 27 साल के सुमित निवासी बासला डाकघर रोहड़ू, शिमला और बराज 32 वर्षीय के रूप में हुई है।