एकल नारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में सेवाएं देकर की बच्चों की परवरिश
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। ग्राम पचायात देहूरी धार के तुंग गांव की रुकमणी देवी ने मुसीबतों का डटकर मुकाबला करते हुए बच्चों की परवरिश की l रुकमणी देवी के पति हीरा लाल की 16 वर्ष पहले एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई l उस समय रुकमणी देवी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया और छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई l
पति के स्वर्ग सिधारने के बाद एकल नारी को कई परेशानियों का सामाना करना पड़ा l लेकिन बाद में आंगनवाडी केंद्र तुघ में उनकी नियुक्ति हुई और अपनी सेवाएं वहीं दे रही है l बड़ी कठिन परिस्थितियों से गुजरते हुए इन्होने अपने बच्चों को तो पढ़ाया l
वहीं आंगनबाड़ी में अन्य बच्चों को पढ़ाने के साथ उनकी सेवा करने का मौका मिला l रुकमणी मुसीबतों का सामना करती हुए आगे बढ़ी और बच्चों का पलान पोषण भी किया l