तूफान मेल न्यूज , घुमारवीं बिलासपुर
बिलासपुर के घुमारवीं में एक बाइक हादसा हुआ । इस हादसे में दो युवक बुरी तरह से घायल बताये जा रहे है। हादसा शनिवार देरशाम को पेश आया है। हादसे के दौरान घायल हुए दोनों युवक पंजाब के बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद मणिकर्ण जा रहे थे। अचानक बाड़ी के पास पहुंचकर बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। घटना में घायल दोनों युवकों की टांगें टूट गई है। घायल दोनों युवकों की पहचान गुरसेवक पुत्र अमरजीत उम्र 19 वर्ष गांव जिन्डाणा जिला अमृतसर व संदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह मोहल्ला सिखपुरा जिला अमृतसर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवको के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।