तूफान मेल न्यूज ,केलंग जिला मुख्यालय केलंग में उपायुक्त कार्यालय सभागार में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत आज वित्तीय एवं डिजीटल साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यकारी उपायुक्त डा0 रोहित शर्मा ने इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डा0 रोहित शर्मा ने महिलाओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया । उन्होंने महिलाओं को बैंकों के नाम से आने वाले संदेशों व फोन कॉल से सतर्क रहने की अपील की । इस कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक, एच.डी.एफ.सी व आई.सी.आई.सी.आई. के अधिकारियों ने महिलाओं को बैंकों की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने महिलाओं को साईबर ठगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक कभी भी दूरभाष पर ग्राहक की जानकारी नही मांगता है। उन्होंने कहा कि कभी भी इस प्रकार के फोन आने पर कोई भी जानकारी नहीं देनी चाहिए ।

कार्यशाला के दौरान खंड विकास अधिकारी डा0 विवेक गुलेरिया तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविन्द्र ने भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए चलाई जा रही बेटी है अनमोल, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, वन स्टॉप सेंटर, मदर टेरेसा असहाय योजना, विधवा पुर्न विवाह योजना, शगुन योजना, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुंदन शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ सहायक किशन, एच.डी.एफ.सी के उप प्रबन्धक वरूण, आई.सी.आई.सी.आई के मनीश सहित स्थानीय महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया । ़