तूफान मेल न्यूज , पधर।
जिला मंडी के पधर में पधर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग पर कार दुर्घटना का समाचार है। इस घटना में दो युवकों की मौत व एक घायल बताया जा रहा है। मृतक युवकों की पहचान भुवन सिंह(38) और सुनील कुमार(28) निवासी सजेहड़ डाकघर नौहली तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है।

जबकि घटना में जख्मी युवक पदम् सिंह(27) पुत्र दौलत राम नौहली पंचायत के चाभ भराड़ू का निवासी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया यह घटना देर रात को घटी है। युवक देर रात को कहां जा रहे थे और किन कारणों से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर भेज दिया गया हैं।
