आक्रोश रैली में लेंगे भाग होगा, भव्य स्वागत
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा है कि सरकार ने सत्ता में आते ही पौने सात सौ संस्थान बंद कर दिए जिससे जनता परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि यह संस्थान जनता की सुविधा के लिए सरकार खोलती है। संस्थान खोलने से पहले कहीं भी भवन नहीं बनते हैं। खुलने के बाद ही व्यवस्था होती है और जब संस्थान खुलते हैं तो सरकार ने उसके लिए बजट का प्रावधान रखा होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जो बदले की भावना से काम करी है और इसका आइना दिखाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार मार्च को कुल्लू आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने संस्थान तो बंद किए ही साथ ही सरकार द्वारा गरीवों को शुरू की गई हिमकेयर योजना भी बंद कBर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो हिंदू विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं वोह शर्मनाक करने बाली है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान से कांग्रेस का सफाया होने बाला है और जिन राज्यों में चुनावों की गणना होनी है वहां भाजपा बहुमत में आने बाली ह