कहा, प्रदेश में सुक्खू सरकार बनने के बाद कांग्रेस में बढ़ रही है गुटबाजी
सांसद प्रतिभा सिंह के कुल्लू दौरे के दौरान दिशा की बैठक में कांग्रेस के दोंनों विधायक रहे नदारद
विंटर कार्निवाल 2023 में सांसद प्रतिभा सिंह को निमंत्रण न भेजना गुटबाजी का साफ संदेष
नीना गौतम, तूफान मेल न्यूज , कुल्लू। प्रदेश में सुखु सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी बढ़ती हुई नजर आ रही है ,न केवल गुटबाजी बढ़ती हुयी नजर आ रही है वल्कि ये बातें वास्तब में हो रही है यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कही।

उन्होंने कहा कि हाल ही में कुल्लू में दिशा की हुयी और इस बैठक की अध्यक्षता मंडी लोकसभा की सांसद प्रतिभा सिंह ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में कुल्लू और मनाली से कांग्रेस के विधायक नदारद रहे। पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि दिशा की बैठक के दौरान मंडी लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा उपायुक्त कुल्लू से विंटर कार्निवाल 2023 में निमंत्रण न करने पर भी नाराजगी जाहिर की है।

सांसद प्रतिभा से ने उपायुक्त कुल्लू से विंटर कार्निवाल में न बुलाये जाने पर संतोषजनक जवाब भी मांगा है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह इसके खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लेकर आएंगी। वहीँ गोविन्द सिंह ठाकुर ने चुटकी लेते हुये कहा कि 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए जब प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य केलांग गए थे और वहां से बापिस आने के बाद उन्होंने मनाली और कुल्लू में विकास कार्यों का निरिक्षण किया था उस समय भी कुल्लू और मनाली से कांग्रेस के विधायक नदारद रहे। आपको बता दें कि विक्रमादित्य ने कुल्लू में भूतनाथ पुल के कार्य का निरीक्षण किया था परन्तु कुल्लू सदर से कांग्रेस विधायक अपने कार्यक्रमों में ही व्यस्त रहे।विक्रमादित्य ने कुल्लू प्रवास से पहले ही अपने आधिकारिक फेसबुक पर भूतनाथ पुल का निरीक्षण और जनता की समस्याओं को सुनने के लिएपोस्ट भी किया था। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में सुक्खू सरकार बनने के बाद गुटबाजी अभी भी जारी है।