-छात्र मानसिक रूप से वेहद परेशान क्षेत्र में आक्रोश का माहौल
नीना गौतम , तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला में एक छात्र की निर्मम पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र को सिर्फ एक अध्यापक ने नहीं पीटा बल्कि तीन अध्यापकों ने निर्मम पिटाई कर डाली जिसमें एक अध्यापिका भी शामिल है। बच्चे की गलती सिर्फ यह है कि उसने अपने सहपाठी के साथ टिम शब्द का प्रयोग किया। 12वीं कक्षा के छात्र दवेंद्र शर्मा टिम शब्द कहने के शिकार हुए और छात्र की सरेआम पिटाई कर डाली। छात्र दवेंद्र शर्मा के पिता कृष्ण शर्मा ने बताया कि वह किसी समारोह में बाहर गए थे और उन्हें घर आकर तब पता चला जब गांव में चर्चा चली थी कि उनके बेटे की अध्यापकों ने पिटाई कर डाली। उन्होंने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान है और उसने दूसरे दिन अपने पिता के पूछे जाने पर बताया कि इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने विभाग व जिला प्रशाशन से मांग की है कि इस तरह के अध्यापकों पर सख्त करवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी लगे हुए हैं और उसकी फुटेज निकाल कर जांच की जाए कि मेरे बेटे की पिटाई किस कदर की है। उधर छात्र दवेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूल में लास्ट पीरियड था और कोई भी अध्यापक क्लास नहीं आया और बच्चे घर जाने की तैयारी में थे। उस समय बच्चे आपस में खूब हंस खेल रहे थे और इस बीच छूटी होने से पहले एक अध्यापक क्लास किसी छात्र को कुछ सामान देने आया। ठीक उसी समय दवेंद्र अपने सहपाठी से हसी मजाक कर रहा था और जोर से टिम शब्द का प्रयोग किया जिसे अध्यापक ने सुना और उसकी पिटाई कर डाली। उसके बाद वह अध्यापक प्रिंसीपल को क्लास में लाया और प्रिंसिपल से छात्र दवेंद्र ने सॉरी फील की। इसी दौरान एक अध्यापिका ने छात्र की खूब पिटाई कर डाली। जब इस विषय में डीसी कुल्लू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे ध्यान में ऐसा मामला नहीं है यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच होगी और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।