तूफान मेल न्यूज ,मनाली । जिला कुल्लू के मनाली उपमंडल के शुरू गांव में आग लगने से एक मकान राख हो गया है।

इस आगजनी की घटना में 10 लाख रुपए की संपति के राख होने का अनुमान लगाया गया है। दमकल विभाग मनाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान लकड़ी का था और निचली मंजिल पक्की थी लेकिन इसमें भी लकड़ी लगी थी। इसके अलावा दमकल विभाग ने साथ लगते मकान को बचाया है। फायर अधिकारी प्रेम भारद्वाज ने बताया कि यह मकान मान चंद का था और साथ लगती 25 लाख की संपति को बचाया गया है।