तीसरे दिन फिर हुआ पार्वती नदी में चमत्कार और नजर आई रहस्यमयी रोशनी

Spread the love

नीना गौतम ,तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। पार्वती नदी में रहस्यमयी रोशनी का रहस्य बरकरार है। तीसरे दिन फिर से समयानुसार पार्वती नदी में चमत्कार हुआ और रोशनी उजागर हुई। आखिर क्या है यह रोशनी इससे अभी तक पर्दा सही ढंग से उठ नहीं पाया है। उधर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि यह बायोल्यूमिनेसेंस हो सकता है। यह कुछ अन्य भारतीय नदियों में भी देखा गया है। लेकिन बहुत सारे वुद्धिजीवी वर्ग इस रोशनी के रहस्य को गहराई तक जानने के लिए उत्सुक है। इस मामले पर आज दिनभर सोशल मिडिया में चर्चा रही। उधर खास बात इस घटनाक्रम में यह रही कि कुछ विशेषज्ञ जो निजी तौर पर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आधा घन्टा तक पार्वती नदी में इस रोशनी को निहारा लेकिन जब यह लोग नदी में गोता लगाने के लिए तैयार होने लगे तो थोड़ी देर बाद रोशनी गायब हो गई। हालांकि प्रशासनिक तौर पर अभी तक इस रहस्यमयी रोशनी की जानकारी हासिल करने के कोई ठोस प्रयास नहीं हुए। जिस कारण पानी के बीच चमकने बाली इस रोशनी का रहस्य भी बरकरार है। अब देखना यह है कि कब तक यह चमत्कारी रोशनी कब तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!