खराहल वैली स्टूडेंट एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया वैली फंक्शन
तूफान मेल न्यूज़ , कुल्लू। खराहल वैली स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र मैं वैली फंक्शन का आयोजन किया गया

जिसमें समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके बैली फंक्शन का शुभारंभ किया और खराहल बेली स्टूडेंट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी पत्रकार बंधु और खराहल बेली के स्टूडेंट्स का अभिवादन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। लोकप्रिय गायक कुशल वर्मा ने मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई। उन्होंने वैली फंक्शन का समा बांधा और अपने गानो की धुन पर सभी को नचाया। वैली फंक्शन में तलोगी पंचायत के प्रदान राणा जी, पुईद पंचायत के पंच जगदीश जी, खराहल वैली स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सारांश ठाकुर उपाध्यक्ष सृष्टि शर्मा व पूर्व अध्यक्ष अतुल शर्मा जी उपस्थित रहे।