एक्सीलेंस अवार्ड विजेता नकुल खुल्लर ने किया भव्य स्वागत
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी बड़ागढ रिजॉर्ट एंड सपा पहुंचे वहीं रिजॉर्ट पहुँचने पर ताज बड़ागढ रिजॉर्ट एंड सपा आईएचसीएल सलेक्शन के एक्सीलेंस अवार्ड विजेता नकुल खुल्लर और जनरल मैनेजर निलाभ पाण्डे ने उनका भव्य स्वागत किया।

गौर रहे की ताज बड़ागढ रिजॉर्ट एंड सपा में बॉलीवुड हस्तियां और देश के बड़े बड़े राजनेता, धार्मिक गुरु बड़ागढ़ रिजॉर्ट आते है और ठहरते हैं । हिंदी फिल्म के स्टार सुनील शेट्टी भी फिल्म की शूटिंग के लिए यहाँ पहुंचे हैं वहीं साउथ अभिनेता पृथ्वीराज और इब्राहिम खान करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की शूटिंग के लिए आये हैं। और जुगल हंसराज हिंदी वेब सीरीज के लिए बड़ागढ रिजॉर्ट पहुंचे हैं। फिल्मी दुनिया के सितारे जैसे शिल्पा शेटि, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, संजय दत्त, कई सुपर स्टार आते है और शूट के लिए यहाँ ठहरते हैं । ताज बड़ागढ रिजॉर्ट सभी की पसंद है।