तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के हुरला में हुरला में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव हुरला के समीप बामीनाला में व्यास नदी से मिला।

जिसकी सूचना स्थनीय लोगों ने भुंतर पुलिस को दी और पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।शव को पोस्टमार्टम करने के लिए शव गृह क़ुल्लू में रखा गया है और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के क़ुल्लू पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के अनुसार शव के पास से मोबाइल फ़ोन और एक कागज का लिफाफा मिला है।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान दामोदर अधिकारी पुत्र नन्द लाल अधिकारी गांव कोहलपुर नगरपालिका 2 बांके जिला कैलाली विधानसभा क्षेत्र पहलमानपुर नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को सामने रख कर मामले की जांच कर रही है।