तूफान मेल न्यूज ,केलांग। मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक स्थानीय 4 बाई 4 वाहनों तथा टाटा सूमो जंजीरों के साथ के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) काढू नाला तक स्थानीय 4 बाई 4 वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बंद है तथा सुमदो से लोसर 4*4 वाहनों के लिए खुला है। एसपी लाहुल मानव वर्मा न स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें और संवदेनशील जगह पर न जाएं। उन्होंने कहा कि मार्ग सिर्फ एक तरफा खोले गए हैं और मार्ग ब्लैक स्नो होने के कारण स्किड होने का खतरा बरकरार है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू पुलिस के साथ समन्वय बिठाकर ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल किया गया है और बर्फबारी जैसी स्थिति में पर्यटक व आम लोग अपने आपको सुरक्षित स्थान पर जाएं।
पांगी- किलाड़ राजमार्ग (SH-26) काढू नाला तक स्थानीय 4 बाई 4 वाहनों के लिए बहाल
