तूफान मेल न्यूज ,नगवाई। वीरवार 23 फरवरी 2023 को विद्युत उप मण्डल नगवाई के अंतर्गत आने वाले 11के वी पनारसा उच्च ताप लाइन की आवश्यक मुरामत , रख रखाव के चलते टकोली, पनारसा, बनाला, कोटाधार, किगस, नाउ-पनाऊ, सूरथ, राहरी, टेपर, शढ़ला, दलाशनी, दारी, सचानी आदि साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल नगवाईं ई. अंकुश अवस्थी ने दी।,
नगवाई के कई क्षेत्रों में कल विजली बंद
तूफान मेल न्यूज नगवाई।
